लालढांग।
लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता गांव में आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उठाया।
बुधवार को गैंडीखाता स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर गैंडीखाता के सौजन्य से बोक्सा बस्ती गैंडीखाता में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 7२ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें शुगर , हाई ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच कर औषधि वितरण की गई। शिविर में मरीजों को विभिन्न बीमारियों हेतु और स्वास्थ्य संबंधित रोगों से बचाव व समय पर चिकित्सकों की सलाह के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में योग अनुदेशक द्वारा योग कराकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति निरोग रहने के लिए अपने जीवन में प्रतिदिन योग के महत्व को बताया गया। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डा. संजय कुमार (चिकित्साधिकारी)श्रीमती शीला चमोली (फार्मेसिस्ट) कु. अदिति वर्मा (योग अनुदेशक)महावीर नेगी (एम पी डब्लू)सुनीता कलूडा ( आशा कार्यकर्ता) शामिल थे। शिविर में ग्रामीणों ने पहुंचकर आयुर्वेदिक चिकित्सा की महत्व को समझ कर अपने स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क औषधी प्राप्त की।

















































