हरिद्वार।
भेल से रिटायर्ड कर्मचारी से जमीन को निगम में चढ$वाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने देहरादून निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नरेंद्र मोहन निवासी बीएचईएल ने तहरीर दी कि वह भेल से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। देहरादून के विजय पार्क में एक भूखंड का एग्रीमेंट नीलम शर्मा पत्नी महेन्द्र शर्मा से किया हुआ है। इसका देहरादून कोर्ट में न्याय प्रक्रिया में मुकदमा चला आ रहा है। शशि सैनी निवासी रुड$की से उनकी मुलाकात हुई और उसने देहरादून में अपने मित्र रकम सिंह भाटी निवासी रेसकोर्स देहरादून से मिलवाया। जिसने निगम में भूमि नीलम शर्मा के नाम चढ$वा देने की बात कही। इसकी एवज में पांच लाख मांगे। रकम देने के बाद उसने दीवाली तक काम होने की बात कही। वर्ष 2022 मई माह तक न काम हुआ और न रकम वापस की। इसके बाद नंबर बंद कर लिया। इसके बाद कोर्ट में मुकदमा दायर किया। जिस पर उसने एक लाख रुपये अलग—अलग बारी में लौटा दिए। चार लाख रुपये वापस नहीं कर रहा है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।