हरिद्वार।
देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 36 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सम्मानित किया। वेद मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से पदक पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। उन्होंने तीरंदाजी को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच रमेश प्रसाद एवं कुलदीप चौहान को भी बधाई दी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खेलों को बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति, आवासीय सुविधाओं के साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर प्रतिभाओं को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग में नंदिनी राणा, वर्णिका, रोहिनी राणा, जीविका चौहान, अगस्तय शर्मा, जन्मंजय चौहान, युवराज चौहान सहित अन्य खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
















































