हरिद्वार।
वन विभाग श्यामपुर रेंज मे लावारिस हालत में मिले हाथी के नवजात बच्चे को झुंड से मिलाने का प्रयासों में जुट गया है। 18 जनवरी को श्यामपुर रेंज की खारा बीट की पीली नदी में गश्त के दौरान वनकर्मियों को हाथी का नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला था। नवजात हाथी के बच्चे की हालत काफी खराब थी। वनकर्मियों ने टीम को मौके पर बुलाकर उसे उपचार दिया। इसके बाद शाम तक बच्चे को जन्म देने वाली मादा हाथी और झुंड के वापस लौटने का इंतजार किया। लेकिन जब मादा हाथी और झुंड नहीं आया तो नवजात शिशु हाथी को चीला रेंज के हाथी बाड़े में भेज दिया गया। जहां उपचार के बाद शिशु हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। वन विभाग के अधिकारी अब उसे उसके झुंड से मिलाने के प्रयासों में जुट गए हैं। डीएफओ स्वपनिल अनिरूद्ध ने बताया कि जब शिशु हाथी टीम को मिला था, तब उसकी स्थिति बहुत नाजुक थी। वह न चल पा रहा था और आंखें भी नहीं खोल पा रहा था। लेकिन वन विभाग के प्रयासों से वह अब चलने लगा है। उसका वजन भी पहले से बढ़ गया है और वह अपने खान-पान में भी सुधार ला रहा है। अब उसे दोबारा से उसके झुंड से मिलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वह भी अन्य हाथियों की तरह आम जीवन जी सके। जल्द ही उसे उसके झुंड से शामिल कराया जाएगा।


















































