उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

आठ क्विंटल भैंस मांस के साथ पांच गिरफ्तार

– पुलिस ने मकान में छापा मार कर की कार्रवाई
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में भैंस काटने पर छापा मार कर आठ क्विंटल मांस, कुल्हाड़ी व छूरी बरामद किया। पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल लेकर बाकी मांस को नष्ट करवा दिया। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास गली में एक मकान  में कुछ व्यक्ति भैंस काट रहे हैं। सूचना पर टीम का गठन कर मौके पर पहुंच कर मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। मकान के अंदर कुछ लोग  भैंस वंशीय पशु को काट रहे थे । एक युवक छुरी से कटे भैंस के पैर की  चमड$ी निकाल रहा था। पुलिस कर्मियों को मकान में मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। मौके से करीब 80 किलो ग्राम मांस व काटने के इस्तेमाल की गयी 2 छुरी,1 कुल्हाड$ी, 1 चापड$ की गयी। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम आसिफ पुत्र बुद्धू, इकराम पुत्र नत्थू,  गुलशनोवर पुत्र निसार, सोनू कुरैशी पुत्र घसीटा व सबरूर पुत्र गफ्फार समस्त निवासीगण मोहल्ला कस्सावान  ज्वालापुर बताया। पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच के लिए मांस का सैंपल लेकर भेजा गया। बाकी मांस को नष्ट करवा दिया। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *