हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वालों का पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में रहने वालों के बीच अफरा तफरी मची रही। अभियान के तहत 42लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए चार लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना किया। सिडकुल थाना क्षेत्र में सैकड़ों फैक्ट्रियां होने के कारण अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की तादाद काफी रहती है। मजदूरी की आड़ में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग में भी शरण ले लेते हैं। मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सिडकुल क्षेत्र के आसपास संगीन अपराधों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का हाथ रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाडि$यों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में सिडकुल पुलिस ने टीमे बनाकर ग्राम रावली महदूद ब्रह्मपुरी, फ्रेंड्स कॉलोनी, सूर्य नगर कालोनी, रोशनाबाद नवोदय नगर में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया। एसआे मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अभियान के तहत सत्यापन न कराने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध (8३) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए नगद जुर्माना वसूल किया गया। 4२ मकान मालिको के 1—1 हजार के कुल चार लाख बीस हजार के कोर्ट चालान किए गए। अभियान के दौरान मकान मालिकों को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया।