हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया पर स्थिति काबू पर न होने पर दोनों पक्षों की ओर से सात लोगों को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि गत रात्रि दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी होने के बाद जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के लोगों के अलग कर समझाने का प्रयास किया पर स्थिति न सुधरने पर दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच नाली को लेकर विवाद हो गया था। पूछताछ में अपने नाम संजू पुत्र तुलाराम, हिमांशु पुत्र सतबीर पाल, कन्हैया पुत्र सतबीर, शुभम पुत्र सतबीर,धर्मवीर पुत्र राम सिहं. सन्नी पुत्र नरेश व राजेश पुत्र राम सिहं निवासीगण बजरीवाला बैरागी कैम्प कनखल बताया। सभी को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा लड़ाई की तो सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।

















































