– महिला समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
सिडकुल की एक फैक्टरी के सुपरवाइजर को कर्मचारियों ने छुट्टी के बाद सुपरवाइजर को रास्ते में रोककर बेसबल के बेट व सरिये से पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एक महिला समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पल्लव भारद्वाज पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी गणपति धाम फेस—3 राजा गार्डन जगजीतपुर सिडकुल स्थित पीआईएल फैक्टरी में सुपरवाइजर है। छह अप्रैल को ड्यूटी के समय हेल्पर अमन व अमित व लक्ष्मी आपस में बाते कर रहे थे और काम नहीं कर रहे थे। सुपरवाइजर ने इसकी शिकायत कंपनी के ठेकेदार से कर दी। उसने तीनों को फटकार लगाई। ठेकेदार के डांटने से नाराज होकर तीनों ने अपने तीन परिचितों को बुला लिया। परिचितों के साथ मिलकर तीनों ने कंपनी से लौटते समय रात में विप्रो कंपनी के पीछे वाले रास्ते पर उसे रोक लिया। सरिया व बेसबाल के बल्ले से हमला कर दिया। बुरी तरह मारपीट कर गाली—गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी। राहगीरों के लोग एकत्र होने पर आरोपी भाग निकले। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।