– पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने ट्रेवल्स एजेंट से हर महीने पच्चीस हजार रुपए की रंगदारी मांगने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। रंगदारी मांगने वाला खुद को प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सदस्य बता कर रंगदारी न देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दे रहा था। रंगदारी में मांगने में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी पीपल वाली हवेली, पहाड$ी बाजार कनखल ने तहरीर देकर रंगदारी मांगने वाले पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि वह चण्डीघाट चौक पर हरिआेम पाण्डेय बस सॢवस के नाम से ट्रैवल्स का काम कमीशन एजेन्ट के रूप में करता है। अन्नू चौटाला पुत्र सतपाल निवासी बिल्केश्वर कालोनी वाल्मीकि बस्ती ने फोन कर धमकी दी थी कि पच्चीस हजार रुपए महीना मुझे देने शुरू कर दे। रकम देने से मना किया तो अन्नू चौटाला ने कहा कि मैं प्रवीन वाल्मीकि का गुरगा हू। तूने मेरी बात नहीं मानी तो तुझे इसका अन्जाम भुगतना पड$ेगा। कुछ दिन बाद आशु चंचल निवासी बिल्केश्वर कालोनी वाल्मीकि बस्ती $ने फोन कर धमकी देते हुए पूछा कि अन्नू ने जो फोन किया था उसके बारे में तुमने क्या सोचा है। मेरी इतनी हैसियत नहीं है तो फोन करने के कुछ देर बाद ही आशु चंचल अपने साथ हेमन्त चंचल उर्फ मिटठा निवासी बिल्केश्वर कालोनी वाल्मीकि बस्ती दुकान के पास आये आेर मुझे वहां पर बुलाया। आशु चंचल, राहुल चंचल पुत्रगण राजकुमार व हेमन्त ने धमकी दी कि हमारी बात न मानकर अच्छा नहीं कर रहा है। प्रवीण भाई जल्दी ही जेल से बाहर आने वाले हैं बाहर आकर सारी पाॄकग व बसों का काम व पुल के ठेके हरिद्वार क्षेत्र के हमें ही देखने हैं। चुपचाप बात मान ले नहीं तो हमारे गैंग के शूटर कन्हैया व मनीष तेरी जिन्दगी का खेल खत्म कर देंगे। कन्हैया व मनीष भी वहां आ गये। पीडि़त की तहरीर पर हेमन्त चंचल, अन्नू चौटाला, आशु चंचल, कन्हैया व मनीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।