स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्यमों की स्थापना महिला सशक्तिकरण की कुंजी है: कोण्डे
ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट का सीडीआे ने किया उद्घाटन
बहादराबाद।
जनपद के बहादराबाद विकासखंड स्थित ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट (शगुन स्वयं सहायता समूह) का भव्य उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) ग्रामोत्थान परियोजना संजय सक्सेना, जिला थीमैटिक विशेषज्ञ सूरज रतूड$ी, सहायक प्रबंधक (लाइवलीहुड) शिवशंकर बिष्ट, वैल्यू चेन विशेषज्ञ मधुसूदन चौहान, वाई पी—केएम आईटी अमित सिंह, बीएमएम बहादराबाद धर्मेंद्र, डिस्ट्रिक्ट एमआईएस दानिश सहित अन्य ब्लाक एवं जिला स्तरीय स्टाफ ने भाग लिया। शगुन बेकरी यूनिट श्रद्धा सीएलएफ के अंतर्गत संचालित है, जो ग्रामीण महिलाआें को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्थापित की गई है। यह यूनिट बैंक ऋण, रिवाल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि के सहयोग से प्रारंभ की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने बेकरी यूनिट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की तथा विपणन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) मंडल के तहत अतिरिक्त सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्यमों की स्थापना महिला सशक्तिकरण की कुंजी है। में अधिक से अधिक एेसी इकाइयों की स्थापना का समर्थन करती हूँ, क्योंकि ये आर्थिक प्रगति की रीढ$ बन सकती हैं। परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी और जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूरी ब्लाक टीम की पूर्ण भागीदारी रही, जिन्होंने प्रशिक्षण, कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता पर बल दिया। इस पहल से हरिद्वार की ग्रामीण महिलाआें को आत्मनिर्भर बनने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने का सशक्त मंच प्राप्त होगा।