हरिद्वार

बुजुर्ग महिला ने लगाया सहायक अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप, की नारेबाजी

महिला के आरोप बे—बुनियाद है जांच के बाद फाइल शासन को भेजी जा चुकी है: चौहान
हरिद्वार।
बजुर्ग महिला ने एचआरडीए के सहायक अभियंता पर फ्लैट आवंटन का रिकार्ड देने के एवज में रिश्तव मांगने का आरोप लगाया है। महिला के समर्थन में कनखल शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव के नाम ज्ञापन देकर सहायक अभियंता का अन्य जनपद में स्थानांतरण करने की मांग की। व्यापारियों ने एचआरडीए कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सहायक अभियंता का पुतला भी जलाया। जमना टाकीज निवासी श्रीमती बुलाडे ने आरोप लगाया कि हरिलोक में उनके नाम आवंटित फ्लैट पर किराएदार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कब्जा हटाने के लिए उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। फ्लैट को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस ने फ्लैट आवंटन का रिकार्ड प्रस्तुत करने का कहा है। लेकिन फ्लैट का रिकार्ड देने के एवज में एचआरडीए में तैनात एक सहायक अभियंता द्वारा उनसे पचास हजार रूपए की मांग की गयी। धरना प्रदर्शन करने वालो में अक्षय कुमार, विशाल गुप्ता, उमेश कुमार, कपिल विश्नोई, सोनू जग्गी, प्रदीप चौहान, गंगाराम, सतेंद्र कुमार, पवन, चन्दर कुमार, रामस्वरूप, दिनेश भारद्वाज, सतीश चंद्र, राकेश कुमार, रानी, जयललिता, महिमा, संगीत कुमार सिंह, राधव, उमेश कुमार, आदि शामिल रहे।
वहीं इस संबंध में जब एचआडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोप बे— बुनियाद है। दो वर्ष पूर्व मामला शासन में भेजा जा चुका है। बताया कि जिस अधिकारी पर आरोप लगाया जा रहा है वह करीब ढाई वर्ष पूर्व प्रापर्टी अधिकारी के पद से मुक्त हो चुके है और उस क्षेत्र में कार्यरत भी नही है। बताया कि दो वर्ष पूर्व भी यह मैटर आया था तब पूरा मामला बोर्ड में रखा गया था। जिसमें बोर्ड ने लीगल राय भी ली थी। बताया कि दो बार बोर्ड में मामला उठाया गया। जिसमें जांच में मामला बे बुनियाद पाया गया था। जिसके बाद पूरी फाइल शासन में भेजी गई थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *