उत्तराखंड हरिद्वार

नदी में अवैध खनन कर रही आठ बुग्गियां जब्त

हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है । कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन में लगी झोटा बुग्गियों वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ बुग्गियों को जब्त कर दो हजार रुपए का जुर्माना किया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध टीम का गठन कार्रवाई की गयी। अवैध खनन की छापेमारी करते टिहरी विस्थापित नदी रपटे  भैंस घोड़ा बुग्गियों से नदी से अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस टीम को देख कर अवैध खनन में लगे लोगों के अफरा तफरी मच गयी। बुग्गियों को छोड़ कर भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। अवैध खनन में लगी आठ बुग्गियों को कब्जे में ले लिया। अवैध खनन के संबंध में उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। पकड़े गए लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत दो हजार रुपए का जुर्माना किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *