Uncategorized

आदेशों की अवहेलना पर शिक्षा विभाग बना मूक दर्शक

हरिद्वार।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्य शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर पब्लिक स्कूलों पर सरकार के आदेशों की अवहेलना करने और शिक्षा विभाग पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया है। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि सरकार द्वारा शासन को पब्लिक स्कूलों की मनमानी के संदर्भ में कुछ नियम बनाकर कार्यवाही अमल में लाने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन संबंधित विभागों द्वारा आदेशों पर कोई कार्यवाही न तो पहले कभी हुई न अब होती दिख रही है। जिसका खामियाजा अभिभावकों को उठाना पड$ रहा है। हरिद्वार जिले समेत पूरे उत्तराखंड में पब्लिक स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए अभिवावकों का शोषण जारी है। एक ही निश्चित दुकान से किताबें व अन्य पाठ्य सामग्री महंगे दामों पर खरीदने के लिए अभिवावकों को मजबूर किया जा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना बैठा है और सरकार के आदेशों की अवेहलना कर रहा है। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने बताया कि हरिद्वार के अधिकतर पब्लिक स्कूलों में बुरा हाल है। किसी को अगर दो पुस्तके लेनी है उसे पूरा सिलेब्स लेने को मजबूर किया जाता है। एक ही चिन्हित दुकान से पुस्तके महंगे दामों पर खरीदने को बाय किया जाता है। सभी जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न होने से अभिवावकों में रोष है। ज्ञापन देने वालो में हरिमोहन भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौारी, महेश कालोनी, राजू जोशी, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, राहुल अरोड$ा आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *