लक्सर।
रुडकी में रजिस्ट्रार कानूनगो व पार्षद के बीच हुए विवाद के बाद पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कानूनगो व लेखपालों के हडताल पर चले जाने के कारण बाढ पीडित लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। बाढ पीडित किसान दो दिन से लेखपालों से मिलने के लिए तहसील के चक्कर काट रहे है। विदित हो कि दो दिन पूर्व रुडकी में रजिस्टार कानूनगो व रुडकी के पार्षद के बीच विवाद हो गया था। इसके चलते रुडकी तहसील के सभी कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना किया गया था। इसी में भाग लेने के लिए लक्सर के राजस्व निरीक्षक के साथ रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के तमाम पदाधिकारी रुडकी हडताल पर चले गए है। जिसकी वजह से लक्सर में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि उनके हडताल पर चले जाने की वजह से बाढ पीडितों को राहत चेक, राशन किट व फसलों की क्षति का सर्वे आदि सभी कार्य प्रभावित हो गए है। उन्होने बताया कि लेखपालों के हडताल से वापस आने के बाद ही पीडितों को बाढ राहत सामग्री, आपदा के चैक वितरित किए जाएंगे। दूसरे दिन शुक्रवार को भी लक्सर तहसील मुख्यालय पर अलग—अलग गांव के लेखपालों से संबंधित कार्य के लिए आए ग्रामीण सतीश प्रधान, मोहित कुमार, सुखबीर सिंह, सुशील चौधरी, अनूप सिंह, काला, सत्येंद्र कुमार, रोहित कुमार, भूपेंद्र सिंह, सेठा कुमार, राजपाल आदि दर्जनों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर लेखपालों से मिलने के लिए घूमते रहे।