जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समस्याआें के निस्तारण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त
हरिद्वार।
जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन एवं सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त समस्याआें की विभागवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समस्याआें के निस्तारण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, चकबंदी अधिकारी रुड$की, अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर, तहसीलदार हरिद्वार तथा रुड$की का माह जून का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याआें के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसमस्याआें का समयबद्धता से निस्तारण करते हुए जनता को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली समस्याआें के प्रभावी समाधान हेतु अधिकारी स्वयं समस्या पंजीकृत कराने वाले व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता करें और समस्या का प्रभावी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनसमस्याआें के निस्तारण हेतु अधिकारियों द्वारा की जा रही कल्स की प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही हैं।















































