हरिद्वार।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर के वार्ड 2 जे कलस्टर की आंतरिक सडकों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। 55 लाख रुपए की लागत से लगभग 3 किलोमीटर सडक का लोक निर्माण विभाग द्वारा पुननिर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर पालिका सभासद अशोक मेहता के नेतृत्व में बडी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार की विभिन्न योजनाओ से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। विधायक का धन्यवाद करते हुए सभासद अशोक मेहता ने कहा कि रानीपुर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों में एक नया कीर्तिमान बनाया है। उनकी कार्यप्रणाली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा है। उद्घाटन कार्यक्रम में अतुल वशिष्ठ, नगरपालिका सभासद गरिमा सिंह, अजय मलिक, हरिओम चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप राठी, मंत्री अविनाश रोहेला, मीडिया प्रभारी गगन उपाध्याय, मंजू नौटियाल, राजेंद्र गिरी, मंगलमूर्ति शर्मा, सुभाष सारस्वत, मनोज शुक्ला, हरेंद्र कुमार सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।