उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

जलापूॢत सुचारू करने की मांग लेकर ढोल नगाड़े बजाकर किया प्रदर्शन

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए डबल इंजन सरकार: अशोक शर्मा
हरिद्वार।
जलापूॢत सुचारू किए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर व खाली बाल्टियां लेकर हाईवे स्थित उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता मदन सेन को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर भीषण गर्मी एवं यात्रा सीजन में पेयजल आपूॢत करने में नाकामी का आरोप लगाया। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में धर्मनगरी के तमाम क्षेत्रों में स्थानीय लोगों व बाहर से आए यात्रियों को पेयजल संकट का सामना करना पड$ रहा है। होटल व्यवसायी परेशान हैं और बाहर से आए यात्री श्रद्धालुओं को बिजली व पानी की अच्छी सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। यात्रियों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड$ रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आॢथकी का प्रमुख स्रौत हैं। ऐसे में डबल इंजन सरकार को यात्रियों को बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष कनखल जतिन हांडा एवं निवर्तमान पार्षद जफर अब्बासी, मेहरबान खान ने कहा कि जलापूॢत लगातार बाधित होने से घरों में लोग पानी से तरस गए हैं। रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर, भूपतवाला, रानीपुर मोड$ सहित तमाम इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द से जलापूॢत सामान्य नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मनोज सैनी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एससी एसटी विभाग सुनील कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण को विभाग को भी गंभीरता बरतनी चाहिए। सरकार जलापूॢत को लेकर ठोस उपाय नहीं कर रही है। जनरेटरों की कमी के चलते जलापूॢत बाधित हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में जतिन हांडा, निर्वतमान पार्षद तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, जफर अब्बासी, मेहरबान खान, दिनेश पुंडीर, सुनील कुमार, देवेश गौतम, मनोज सैनी, योगेश भारद्वाज, समर्थ अग्रवाल, बृजमोहन बड$थवाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, लव गुप्ता, एेश्वर्य पंत, सुरेंद्र सैनी, दीपक गोनियाल, सत्येंद्र वशिष्ठ, नकुल माहेश्वरी, वसीम सलमानी, विजय ठाकुर, अमित रस्तोगी, रमेश महेंद्रू, रोहित, सोनू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *