शूगर मिल प्रधान प्रबंधक से मांगी एक करोड़ कीर फिरौती, जान से मारने की धमकी
लक्सर।
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक को डाक द्वारा पत्र भेजकर उनसे एक करोड रुपए की फिरौती मांगे जाने व मांगी गई रकम नही देने पर उनकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्रधान प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।
राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर में कुछ दिन पहले परिवारिक कारणों के चलते तत्कालीन प्रधान प्रबंधक ने नौकरी छोड दी थी। अब उनके स्थान पर एसपी सिंह को पदोन्नत करते हुए शुगर मिल लक्सर का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है। एसपी सिंह पिछले काफी दिनों से शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक पद पर कार्यरत है। प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विगत सात जुलाई को उन्हे डाक से एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें पत्र लिखने वाले ने उनसे एक करोड रुपए की फिरौती दिए जाने की मांग की है।
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह के मुताबिक पत्र भेजने वाले ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांग पूरी नही की गई तो वह उनकी व उनके पूरे परिवार की हत्या कर देगा। इतना ही नही पत्र में यह भी साफ तौर पर लिखा गया है कि इसकी जानकारी अगर पुलिस को दी गई तो भी उनकी परिवार सहित हत्या कर दी जाएगी। लेकिन भेजे गए पत्र में कैसे कब और कहां पर पैसा भेजना है। इसका कोई जिक्र नही किया गया है। उन्होंने बताया कि जो डाक का पत्र उन्हे प्राप्त हुआ है। उस पर लगी मोहर में पता नही लग पा रहा कि वह किस डाकखाने से भेजा गया है। इसके बाद प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने वह पत्र व तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है।