उत्तराखंड हरिद्वार

दीपक रावत हत्याकांड में वांछित 25 हजार के इनामी आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा

 

रूड़की।

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दीपक रावत हत्याकांड में वांछित ₹25,000 के इनामी आरोपी को गाजियाबाद से दबोच लिया। आरोपी की पहचान सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गौरतलब है कि इस मामले में मृतक की प्रेमिका और उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस टीम ने लगातार ग़ैर राज्यों में दबिश देकर कड़ी मेहनत की और अंततः 22 अगस्त 2025 को आरोपी सोनू को भागीरथी रेगुलेटर पुल, थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नरेट गेट, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम: SHO गंगनहर आर.के. सकलानी, SSI अजय शाह, उ.नि. नवीन कुमार, म.हे.का. बबीता, का. अर्जुन चौहान, का. प्रभाकर थपलियाल, का. अमित सोलंकी आदि शामिल रहे।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्यवाही से फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *