Uncategorized

दुर्घटना का गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सडक़ पार कर रहे वृद्ध को कार चालक ने टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के विरुद्ध गैर इरादन हत्या की धारा बढ़ाने के लिए निर्देश दिया।
वानप्रस्थ आश्रम के सामने मेन रोड पर कार चालक ने वाहन को तेजी व जानकर लापरवाही से चलाकर महेश चंद्र गुप्ता (68) पुत्र  राजराम गुप्ता निवासी वानप्रस्थ आश्रम आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार  (मूल निवासी अगवानपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश) को घायल कर दिया। घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। घायल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वाहन चालक वृद्ध को काफी मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना का स्वयं एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेने  पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज में पीडि$त पक्ष को उचित न्याय मिल सके। गैर इरादतन हत्या की धारा को बढ$ाया गया है। द

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *