उत्तराखंड हरिद्वार

बाढ से फसल नष्ट, बैंक का जबरन ऋण चुकाने का दबाव

ग्रामीणो ने लगाया बैंक कर्मचारियो जबरन ऋण चुकाने के लिए दबाव डालने का आरोप

एडीएम ने डीएलएम को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के दिए निर्देश 
लक्सर।
अकोढा खुर्द गांव के कुछ ग्रामीणों ने एडीएम से मुलाकात कर बैंक कर्मचारियों पर जबरन ऋण चुकाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। एडीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएलएम हरिद्वार को उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के अकौढ$ा खुर्द गांव निवासी अर्जुन, तेजपाल, रविंद्र, बीरम सिंह, श्याम, सुधांशु, मनोज, राहुल, प्रवीन, नितिन, विकेश, अनुज, सचिन आदि ग्रामीणों ने हरिद्वार मुख्यालय पहुंचकर एडीएम से मुलाकात कर उन्हें पत्र देकर बताया कि लक्सर के एक बैंक द्वारा क्षेत्रों में ग्रामीणों से जबरन डरा धमकाकर अपने ऋण की वसूली की जा रही है। अर्जुन ने पत्र में बताया है कि जब ग्रामीण बाढ से परेशान होने की बात कहते है, तो इस पर बैंक के कर्मचारी जबरदस्ती धमका कर ऋण जमा करने की बात कहते है। ग्रामीणो का कहना है कि बाढ का पानी आने से फसल नष्ट हो चुकी है। किसानों के पास पशुआें के चारे के लिए भी कोई व्यवस्था नही है तथा किसान भुखमरी की कगार पर है। किसानों के पास बच्चों की पढ$ाई व अन्य खर्च के लिए भी कोई व्यवस्था नही है, एेसे में किसान ऋण कहा से चूकाएगा। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने डीएलएम हरिद्वार को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिससे किसानों को मौजूदा समय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *