हरिद्वार।
हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद निर्वाचित होने पर उनके चुनाव संयोजक एडवोकेट अरविंद शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिरलाघाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी जमीन से जुड़े नेता हैं। सतपाल ब्रह्मचारी सांसद के रूप में सोनीपत की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। लोकसभा चुनाव में सतपाल ब्रह्मचारी की जीत पर हरिद्वार में भी हर्ष का माहौल है। सतपाल ब्रह्मचारी की जीत का प्रभाव हरिद्वार में भी पड$ेगा। आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी और हरिद्वार निगम में कांग्रेस का बोर्ड गठित होगा। अरविंद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और सतपाल ब्रह्मचारी की जीत को सुनिश्चित किया। इस अवसर पर नीरव साहू, तरूण व्यास, विकास चंद्रा, अमन गौड$, शुभम शर्मा, विवेक भूषण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।