Uncategorized

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कनखल में चलाया जनसंपर्क अभियान

हरिद्वार।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ कनखल में विष्णु गार्डन, कृष्णा नगर, चौक बाजार और दक्ष मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट अपील की। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र रावत का जन संपर्क अभियान ने व्यापारियों, गृहणियों, रेडी पटरी के लघु व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान वीरेंद्र ने अपने पिता के चिरपरिचित अंदाज में चौक बाजार में पहलवान खस्ता वाले की दुकान पर एक घान खस्ता भी तली। जिसे देख मौके पर जाते लोगो ने वीरेंद्र के इस कृत्य को सराहते हरीश रावत को याद किया। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र रावत को लोगो ने गले लगाकर स्वागत किया। वही कृष्णानगर, विष्णु गार्डन व कनखल में जहां भी वीरेन्द्र रावत जिस के भी दर पर वोट मांगने गये उन्होंने वीरेन्द्र का स्वागत करते हुए अपने घर में चाय और खाने का भी निमंत्रण दिया। वहीं विरेन्द्र के स्वागत में लोग अपने घरों से बाहर आकर उनके पीछे चलने लगे। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ$ रही महंगाई से किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग, लघु व्यापारियों सहित सभी वर्ग परेशान हैं। छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड$ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ और जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने का काम करती है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी वर्गो को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस दौरान विकास चौधरी, प्रदीप चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का स्वागत करते हुए कहा कि वीरेंद्र रावत युवा और ऊर्जावान नेता हैं। सांसद चुने जाने पर वे निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी तो हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। जनसंपर्क अभियान में संजय पालीवाल, विकास चौधरी, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा, अनीता शर्मा, संजय अग्रवाल, रामयश सिंह, रविश भटीजा, शुभम अग्रवाल, जतिन हांडा, दिनेश वालिया, संतोष चौहान, सुनील सिंह, लता जोशी, विमला पाण्डेय, सपना सिंह, सुंदर मनवाल, नीलम शर्मा, दीपाली त्यागी, नीतू बिष्ट, बागंबरी शर्मा, उदयवीर चौहान, नारायण पाल, समर्थ अग्रवाल, वसीम सलमानी, नितिन तेश्वर, अमन गौड$, सतेंद्र वशिष्ठ, कार्तिक शर्मा, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, वरुण बालियन, नीटू सिंह, विजय प्रजापति, निक्की कश्यप, हरद्वारी लाल, सुमित भाटिया, दीपक गोनियाल, सोनू लाला, प्रेम कश्यप, राज कुमार ठाकुर, ऋषभ अरोड$ा, विक्रम शाह, संजय अत्री, लव गुप्ता, राज सिंह, प्रहलाद चौहान, मार्कण्डेय सिंह, सुमन अग्रवाल, स्वाती शर्मा, मंजू रानी, लक्ष्मी मिश्रा, ललित वालिया, गोविंद सिंह बिष्ट, राजेंद्र बालियान, नारायण कुमार सहित सैकड$ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *