Uncategorized

अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

हरिद्वार।
स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की प्रतिमा का अनावरण उनके बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से किया। जबकि प्रत्यक्ष रूप में हरिद्वार नगर निगम मेयर अनिता शर्मा, रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान, स्वाधीनता सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने संयुक्त रूप से वत्स प्रतिमा लोकार्पित की। अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन के संचालन व स्वाधीनता सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल कहा कि मात्र 17 वर्ष की आयु में जगदीश वत्स का देश के लिए शहादत देना उनकी राष्ट्रभक्ति व राष्ट्र के प्रति बलिदान का ध्योतक है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि वे अमर शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी सदन निर्माण के लिए हर संभव मदद करेंगी। वहीं जगदीश वत्स पार्क के सौंदर्यीकरण व रखरखाव का भी भरोसा दिलाया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि वे बचपन से अमर शहीद जगदीश वत्स के आजादी के आंदोलन में योगदान व बलिदान गाथा सुनते रहे है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी, गुरूदत्त वत्स, जगदीश लाल पाहवा, डा. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण, संगठन के अध्यक्ष देशबंधु, किरण कौशिक, अरुण पाठक, संगठन उपाध्यक्ष मुरली मनोहर आदि उपसिथत रहे। इस अवसर पर ध्वजारोहण व कार्यक्रम के अंत मे ध्वज वितरण के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *