बहादराबाद ।
बहादराबाद उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की पुरानी ऊ परी गंग नहर में बगैर विभाग की अनुमति छठ पूजा के लिए घाट निर्माण में विभाग सख्त हो गया है। पिछले एक सप्ताह से बिना अनुमति गंगनहर किनारे चल रहे निर्माण कार्य का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग ने संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने का मन बना लिया है। बता दें कि रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान का साफ कहना है कि बिना विभागीय अनुमति मिले वह कोई गलत काम नही कराएंगे। अनुमति के लिए पहले ही उन्होंने शासन को लिखा था, अब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेंगे। वहीं कांग्रेस ज्वालापुर विधायक ने अपनी निधि से 25 लाख रुपये से कार्य कराया है। वहीं मौके का निरीक्षण भी किया है। विधायक का कहना है कि एक माह पहले ही उन्होंने विभाग को पत्र लिखा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब तक नही दिया है।