-टप्पेबाज ने खुद को बताया बेटे का दोस्त
हरिद्वार।
ज्वालापुर में रहने वाले एक व्यापारी को टप्पेबाज ने खुद को बेटे का दोस्त बताकर सोने की अंगूठी देखने के लिए ली। टप्पेबाज अंगूठी लेने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त का तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी की तलाश कर रही है।
केतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि व्यापारी शशि भूषण सिंह निवासी नंदपुरी आर्यनगर पैदल अपनी दुकान पर जा रहे थे। आर्यनगर चौक पर पहुंचते ही एक युवक मिला और उसने खुद को उनके बेटे का दोस्त बताया। हाथ में सोने की अंगूठी को देखने के बाद कहा कि उसे भी एेसी ही अंगूठी बनवानी है। टप्पेबाज ने व्यापारी को अपनी बातों में उलझा लिया। वह अपने पापा को सामने ही अंगूठी दिखाकर आता है यह अंगूठी दे दो। अंगूठी उसे दी तो लेते ही गायब हो गया। टप्पेबाजी का शिकार हुए शशि भूषण ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी। पीडि़त व्यापारी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।