– ईडी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
कुंभ मेले में कोरोना जांच में तीन साल बाद एक बार फिर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ईडी की रिपोर्ट पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर में नोवस पैथ लैब की संचालिका व पार्टनर समेत तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि वर्ष 2021 में कोविड महामारी के दौरान आईसीएमआर के नियमों को ताक पर रखते हुए ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत रानीपुर मोड स्थित नोवस पैथ लैब ने फर्जी तरीके से एंटीजन रैपिड कोविड टेस्ट करते हुए सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा कर आर्थिक लाभ कमाया गया था। फर्जी आरटीपीसीआर एंटीजन टेस्ट करने की बात प्रकाश में आने पर पूर्व मेें मैक्स करपोरेट सर्विस कुंभ मेला व नलवा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड हिसार एवं लाल चंदवानी पैथ लैब के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। अवैध व अनैतिक रूप से धन कमाने की बात प्रकाश में आने पर प्रवर्तन निदेशालय ने संबंधित लैब में छापा मारा गया था। नोवस पैथ लैब ने कुंम्भ मेला 2021 में आरएटी और आरटी—पीसीआर परीक्षण किए जाने में अनियमितता पाई गई जिसके आधार पर प्रयोगशाला 2 करोड़ 41 लाख 2 हजार 486 रुपए का गलत भुगतान किया गया है। लैब की पार्टनर डा. संध्या शर्मा समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।