महिला अधिवक्ता ने पुलिस में दी तहरीर
हरिद्वार।
देवबंद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाने के बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के क्षत्रिय समाज को लेकर एक विवादित बयान देने के मामले में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला अधिवक्ता की तरफ से पुलिस ने संबंधित धाराओं में ये मामला दर्ज किया है।
चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलने के बाद बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह कार्यकर्ताओं के साथ रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे थे। आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद उन्होंने बयानबाजी की। जिसमें क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस बयान की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई। जिससे विवाद बढ$ गया। क्षत्रिय समाज के लोग बयान को लेकर भड़क उठे।
रुड$की में समाज के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली। जबकि सिडकुल थाने में भी महिला अधिवक्ता तोषी रानी की तरफ से तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि महक सिंह ने अपने 5 साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में आकर क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। विवादित बयान देकर माहौल बिगाड$ने का प्रयास किया गया है। थाना प्रभारी नरेश राठौड$ ने बताया कि महक सिंह निवासी ग्राम खड$क थाना झबरेड$ा हाल पता देवलोक कालोनी रुड$की के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।