हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में 20 मीटर नीचे खाई में बस के गिरने के मामले में परिचालक के परिजनों की तहरीर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में परिचालक समेत दो की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि बुधवार की तडके रुपईडीहा से हरिद्वार आते समय ऋषिकेश डिपो की बस चंडी पुलिस चौकी से 100 मीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में बस परिचालक विश्वास निवासी हरिधाम कालोनी गली नंबर एक गुमानीवाला ऋघ्षिकेश व 10 माह के मासूम बच्चे संदीप की मौत हो गई थी। 35 लोग घायल हो गए थे। जिसमें चार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। मृतक परिचालक विश्वास के पिता महिपाल सिंह ने तहरीर देकर चालक बृजपाल के लापरवाही व तेजी से बस चलाने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिससे उनके बेटे विश्वास की मौके पर ही मौत हो गई थी।