लक्सर।
एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर देकर रायसी बाणगंगा नदी के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार व्यक्तियों पर उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके पास से पैसे व कागजात सहित उसका बैग लूट ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गजेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह भारत फाईसेन्स इन्क्लूजन लि. में नौकरी करता है। उनकी कम्पनी गांव की महिलाआें का समूह बनाकर ब्याज पर पैंसा देती है। उसने बताया कि सोमवार को वह कम्पनी के पैंसों की रिकवरी हेतु लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर, कुडी भगवानपुर, बालावाली में गया था। रिकवरी के पश्चात वापस लक्सर की तरफ आ रहा था, वह कुडी नैतवाला तिराहा से पहले पुल के ढलान पर फोन देखने हेतु रुका तो बाईक सवार अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। जिस कारण वह नीचे गिर गया। तहरीर में बताया गया कि वे लोग उसका आसमानी रंग का बैग ले गये। जिसमें फिल्ड में उसके द्वारा रिकवर किये गये रुपये व उसका इस्तेमाली टेबलेट (फोन) और दस्तावेज रखे थे। आंखों में मिर्ची पडने के कारण वह एक ही व्यक्ति को सही से देख पाया है तथा एक या दो अन्य व्यक्तियों को नही देख पाया है। यह लोग स्पलेण्डर मोटर साइकिल पर सवार थे। जिस पर नम्बर नही था। लूट करने वाले बाइक सवार व्यक्ति मौका पाकर भागने में सफल हो गए, पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।