Uncategorized

पत्रकार पर हमला कर घायल करने वाले बाप बेटों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

हरिद्वार।

कनखल निवासी पत्रकार रामेश्वर शर्मा तीन दिन पूर्व जब अपनी सम्पत्ति पर गए तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे रामेश्वर के बड़े भाई राजेन्द्र शर्मा व उनके पुत्र आशीष, सौरभ,अतुल ने लाठी डंडो, व सरियों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुचे तो चारो लोग मौके से फरार हो गये। गम्भीर हालत में रामेश्वर को अस्पताल लाया गया। डॉ ने बताया कि उनको गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि स्व0 पिता धर्मपाल शर्मा ने रजिस्टर्ड वसीयत कर अपने सब वारिसों में समान सम्पत्ति दे दी थी। लेकिन सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर बड़ा भाई व उसके तीनो लड़के रामेश्वर शर्मा से रंजिश रखते है। बड़े भाई राजेन्द्र शर्मा ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर संपत्ति के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए गए।
पूर्व में भी आरोपियों ने अपने दादा के बैंक खाते से साजिश कर एक लाख पचास हजार रुपए निकाले थे। जिसका थाने में मुकदमा दर्ज चला आ रहा था। पिता की मृत्यु के बाद राजेंद्र कुमार व उसके तीनों पुत्रों आशीष सौरव अतुल अपने चाचा रामेश्वर शर्मा से रंजिश रखने लगे थे और आए दिन चारों लोग छोटे भाई रामेश्वर शर्मा पर पिता द्वारा की गई रजिस्टर्ड वसीयत के तहत मिली संपत्ति में से आधा हिस्सा जबरन लेने को दबाव बना रहे थे राजेंद्र कुमार ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर रानीपुर में स्थित एचडीएफसी बैंक में पिता पंडित धर्मपाल द्वारा खोले गए खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए की रकम गूगल पर ओटीपी नंबर जनरेट कर निकाल लिए जबकि रामेश्वर शर्मा के पिता ने अपने जीवन काल में सबसे छोटे बेटे रामेश्वर शर्मा को अपने सभी खातों में नामित किया हुआ था लेकिन बदनीयती और संपत्ति हड़पने वाले चारों ने घोर कृत्य की माफी मांगने के बजाय रामेश्वर शर्मा को डरा धमका कर चुप रहने व जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने राजेंद्र कुमार के साथ साथ साजिश षड्यंत्र करने वाले करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। राजेंद्र कुमार ने मुकदमे से बचने के लिए अपने तीनों पुत्रों के साथ मिलकर पिता की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रामेश्वर शर्मा पर मुकदमा वापस लेने व संपत्ति से आधा हिस्सा देने का दबाव बनाने लगे। रामेश्वर शर्मा ने पुलिस व न्यायालय को घटना से अवगत करा कर सुरक्षा की मांग की। तीन दिन पूर्व हुई घटना भी चारों लोगो की इसी बौखलाहट नतीजा है जिसपर चारो लोगो ने मिलकर रामेश्वर शर्मा पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *