हरिद्वार

लोकसभा चुनाव व होली पर क्षेत्र में पैनी नजर रखें: कप्तान

– उत्कृष्ठ कार्य के लिए पैंतीस पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

हरिद्वार/कालू वर्मा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय पर मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों के आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व पर क्षेत्र में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर विशेष निगाह रखें। एसएसपी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैंतीस पुलिस जवानों को प्रशस्ति—पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन में पुलिस जवानों की समस्याओ  को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया।
एसएसपी ने आपराधिक घटनाओ  एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे संबंधित निर्देश दिए। समस्त क्षेत्राािकारियों को निर्देशित किया गया की लूट जैसे गंभीर प्रकरणों में सॢकल स्तर पर टीम गठित करते हुए स्वयं समीक्षा कर परिणाम से अवगत कराना सुनिश्चित करें। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर लें। साथ ही श जमा की कार्यवाही में तेजी लाई जाए जिससे कि अधिक से अधिक श थानों में जमा हो जाए।  देहात क्षेत्र में कच्ची शराब का प्रचलन अधिक रहता है। संबंथित प्रभारी आबकारी विभाग से समन्वय बनाते हुए कडी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कोई भी घटना घटित होती है तो उस पर प्रारंभिक जांच कर जांच सही पाए जाने पर उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक फोर्स को रात्रि में थाने निवास कराते हुए फोर्स को जिम्मेदारी देते हुए राज्य कार्य का निष्पादन किया जाए। आगामी कुछ दिनो में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। थाना भवन एक सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार से चुनावी बैनर पोस्टर न लगने दिए जाए।
एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट में लम्बित अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही व सम्पत्ति जब्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए ठोस तरीके से कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों को जड$ से उखाड$ने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  चुनाव व होली पर्व को देखते हुए कभी—कभी छोटी—छोटी घटना भी बड़ा रुप ले लेती है जिस हेतु समस्त थाना प्रभारी आपस में सूचनाआें का आदान -प्रदान व आपसी समन्वय बनाकर बड़ी  घटना होने से रोकने का पूरा प्रयास करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार जनशक्ति के साथ फ्लैग मार्च करते रहें।
इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर ङ्क्षसह, एसपी ट्रैफिक/क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीआे सदर जितेंद्र मेहरा, सीआे लक्सर निहारिका सेमवाल, सीआे ज्वालापुर/अप्स शांतनु पराशर, सीआे सिटी जूही मनराल, सीआे रुड$की नरेन्द्र पंत, सीआे मंगलौर विवेक कुमार, सीआे ट्रैफिक/बुग्गावाला नताशा ङ्क्षसह, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *