Uncategorized

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार की मौत

हरिद्वार।

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार जेसीबी चालक की गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गयी। बीती शाम जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में बुलेट सवार एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गयी। जिसको राहगीरों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया कि बुलट सवार की गर्दन कटने से उसकी सास की नली कट जाने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा हैं कि मृतक की पहचान अशोक पाल पुत्र सुखबीर पाल उम्र 45 वर्ष निवासी होली चौक रामपुरी कॉलोनी मुजफ्फरनगर यूपी के तौर पर हुई है। जोकि हरिद्वार में हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों में जेसीबी चालक था। पुलिस ने शव को
जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी थी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपुर्द कर दिया। कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत के मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। वहीं पुलिस कनखल थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है की चाइनीज मांझे से हरिद्वार में यह पहली घटना नहीं हुई है। इससे पूर्व में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई जाने जा चुकी हैं और कई लोग व पंछी घायल हो चुके है। प्रतिवर्ष बड़ी दुर्भातन के बाद जिला प्रशासन द्वारा छिनेस माँझे की रोकथाम के लिए निर्देश दिए जाते है बावजूद इसके चाइनीज माँझा धड़ेले सी बिक्री किया जाता है बीते वर्ष पुलिस द्वारा चाइनीज माँझे के खिलाफ अभियान चलकर चाइनीज माँझे को जलाया गया बावजूद इसके बसंत पंचमी पर चारों ओर चाइनीज माँझा ही सड़कों पेड़ों ओर मकानों की छतो पर बड़ी तदात मे पाया गया कई पेड़ों पर तो पिछले साल से फंसा माँझा अभी भी देखा जा सकता है देखना होगा की एस बार प्रशासन एस जान लेवा चाइनीज माँझा से केसे निपट पाएगा
जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे को किया प्रतिबंधित
– पुलिस ने चलाया चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत होने के बाद एक बार फिर प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जनपद में चाइनीज मांझा बेचने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाते हुए बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। चाइनीज मांझे से आए दिन सडक़ पर चलने वाले राहगीर घटना का शिकार हो जाते हैं। कुछ समय पहले समाजसेवी जेपी बडोनी का भी कान कट गया था। समाजसेवी ने चाइनीज मांझे को प्रतिबंध करने के लिए आवाज उठाई थी। आए दिन बेजुबान पक्षी भी मांझे का शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने मांझा बेचने वाले दुकानदारों की दुकान में छापेमारी अभियान चलाया। चाइनीज मांझा जब्त कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। दुकानदारों को चेतावनी देकर चालान भी किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से मांझा बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने दुकानों से चाइनीज मांझा हटा लिया। पुलिस का यह अभियान मात्र एक दिन तक सीमित न रहकर निरंतर चलना चाहिए तभी चाइनीज मांझा की मार से बचा जा सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *