Uncategorized

धनपुरा के गैंग रेप कांड के आरोपी दोनों नाबालिक भी गिरफ्तार

पथरी।
पथरी क्षेत्र के एक गांव में हुए गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी अरविन्द को गिरफ्तार करने के बाद पथरी पुलिस ने दो दिन बाद अन्य दो सहयोगी नाबालिक आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को क्षेत्र की एक नाबालिक किशोरी को अरविंद एंकर फैक्ट्री के पास बने मकान में ले गया था। जहां पहले से ही दो नाबालिक आरोपी बैठे थे। पकड़े जाने के डर से रेप के बाद इन आरोपियों ने किशोरी को छत से फेंक दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने 15 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य अभी फरार चल रहे थे। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मानव अधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। मामला दो अलग—अलग समुदाय से जुडा होने के कारण पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा हुआ है। पुलिस की एक बटालियन अलग—अलग स्थान पर गांव में तैनात की हुई है। वहीं फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल का कहना है कि मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। पुलिस संबंधित प्रकरण में विधि अनुसार कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *