हरिद्वार।
पथरी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में अद्र्धनग्न अवस्था मिले शव की शिनाख्त देहरादून निवासी के रुप में हुई थी। शिनाख्त के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर चौबीस घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह मामूली विवाद बना। दोनों ने साथ बैठ कर नशा किया था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पथरी गन्ने के खेत में हुई हत्या का खुलासा किया। एसएसपी ने जानकारी दी कि फेरुपुर पुलिस चौकी के कुछ दूरी में गन्ने के खेत में मिली अद्र्धनग्न लाश की शिनाख्त महेन्द्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडीपुर जसोवाला सहसपुर देहरादून के रुप में हुई। मृतक के भाई पाल सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जुटी पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए मृतक के बारे में जानकारी जुटाई। जिसमे नशे का आदी होने की बात सामने आयी। घटना वाले दिन पेशे से राजमिस्त्री ऋतिक पुत्र अमर सिंह निवासी धनपुरा पथरी के साथ देखा गया था। जिसे पुलिस ने कटारपुर चौक से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि ऋतिक को महेन्द्र नशे की हालत में मिला था। दोनों ने गन्ने के खेत में बैठ कर साथ में नशा किया। नशा करने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। राजमिस्त्री ने खेत से गन्ना तोड़ कर महेन्द्र को पीटना शुरु किया और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी आवाज आनी बंद नही हुई।
महेन्द्र को मरा समझ कर आरोपी घर चले गया। आरोपी की निशानदेही पर उसकी कीचड़ व खून से सनी शर्ट बरामद कर ली। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुुलिस टीम की एसएसपी ने शबासी देते हुए पीठ थपथपाई। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।