देश राजनीति हरिद्वार

भाजपा के रणनीतिकारों ने हरिद्वार विधायक पर भरोसा जताया, दी बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी की कमान

 

12 सीटों पर चुनाव प्रभारी के साथ पीएम मोदी की सीतामढी रैली के केंद्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे

हरिद्वार।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को चुनाव प्रभारी बनाया है। मदन कौशिक 12 विधानसभा सीटों पर प्रभारी की जिम्मेदारी के साथ 8 नवम्बर को सीतामढ़ी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के केंद्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गौरतलब है कि हरिद्वार विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक मदन कौशिक पूर्व में भी पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उड़ीसा आदि राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके हैं। चुनाव लड़ने और लड$वाने का ढाई दशक लंबा अनुभव रखने वाले मदन कौशिक के चुनाव मैनेजमेंट और रणनीति के पार्टी के बड$े नेता भी कायल हैं। उनकी चुनावी रणनीति और चुनाव प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पार्टी के रणनीतिकारों ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी विधायक मदन कौशिक पर भरोसा जताया है। खास बात यह है कि यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से सौंपी गई है। विधायक मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है। उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे और 3 अक्टूबर से 1१ नवम्बर तक बिहार में रहकर पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *