Uncategorized

पन्द्रह लाख की स्मैक के साथ बिजनौर का तस्कर दबोचा

हरिद्वार।
नशे की खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एएनटीएफ व थाना श्यामपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख की स्मैक के साथ बिजनौर के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को उसके कब्जे से करीब 42 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सीआे सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह व थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को दबोच लिया। पुलिस टीम को उसके कब्जे से 42 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र रामअवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश बताया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरेपी की बाईक को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह, थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, चौकी प्रभारी चंडीघाट विक्रम बिष्ट, अ.उनि. रणजीत सिंह चौहान, हे. का. राजवर्धन, हे. का. सुनील, का. सन्दीप रावत, का. चालक मोहन सिंह रावत व का. सतेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *