Uncategorized

छात्रों के हुडदंग के खिलाफ  भेल यूनियनों ने दिया ज्ञापन

-पिछले वर्ष भी इसी स्कूल के छात्रो ने किया था भारी हुडदंग
-स्कूली छात्र ने हवा में तमंचा लहराकर किया था फ ायर
हरिद्वार।
भेल के श्रम संगठन हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (निफ्टू)हरिद्वार के नेतृत्व में 3 जनवरी को भेल मेन गेट पर भेल स्टेडियम के पास भेल उपनगरी में स्थित नामी स्कूल डीपीएस के बच्चों द्वारा उत्पात के खिलाफ भेल प्रबंधन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
निफ्टू के महामंत्री विकास ङ्क्षसह ने बताया कि दिनांक 3 जनवरी को डीपीएस स्कूल के छात्रों द्वारा भेल स्टेडियम के पास अपने चार पहिया वाहनों से स्टंट करना एवम तेज आवाज में गाने बजाते हुए छात्रों द्वारा बेहद खतरनाक तरीके से उत्पात मचाया गया। जिससे वहां से आने जाने वाले कर्मचारियों की जान जोखिम में डाली एवम उपनगरी का माहौल खराब किया गया। इसके खिलाफ भेल श्रम संगठनों ने भेल प्रबंधन एवम पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण में प्रयुक्त वाहनों पर चालान एवम छात्रों को भी नसीहत देने की बात कही गई है। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना कोई दोबारा न कर सके। ज्ञापन देने वालो में निफ्टू से विकास ङ्क्षसह एआईबीईयू हीप से गगन वर्मा, एआईबीईयू सीएफ एफ पी से राजकुमार,  सचिन चौहान, सीएफ एफ यू से डीके दास के साथ अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *