Uncategorized

बजरंग दल ने पथराव के विरोध में किया प्रदर्शन

-शौर्य दिवस के जुलूस पर पथराव करने का आरोप
हरिद्वार।
शौर्य दिवस के जुलूस पर पथराव करने के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। जुलूस पर पथराव की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत के बाद समझा—बुझाकर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताआें को रोड़ से हटाया। प्रदर्शन के चलते सडक़ पर चलने वाले वाहनों को पुलिस ने पहले से ही डायवर्ट किया।
रविवार को बजरंग दल के बैनर तले शौर्य दिवस का जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के अलग—अलग मार्गाें से होता हुआ ज्वालापुर क्षेत्र में दुर्गा नगर में पहुंचा तो जुलूस पर पथराव किया गया। पथराव होने पर बजरंग दल  के  कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा नगर से आर्य नगर में आकर जुलूस पर पथराव करने का विरोध स्वरूप प्रदर्शन शुरु कर दिया। पथराव में घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने शुरु हो गए। आर्यनगर में प्रदर्शन होने से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के पदाधिकारियों से बात कर मामले को संभालने का प्रयास किया। आने—जाने वाले वाहन चालकों को दूसरे रूट से डायवर्ट कर जाम की स्थिति को संभाला। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल की आेर से कोतवाली ज्वालापुर में इस संबंध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *