उत्तराखंड देहरादून स्वास्थ्य

एसएचओ एवं मिलिट्री हॉस्पिटल द्वारा बीट बैड कोलेस्ट्रॉल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देहरादून।

स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (SHO) एवं मिलिट्री हॉस्पिटल (MH) देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आज दून सैनिक इंस्टीट्यूट, देहरादून में “बीट बैड कोलेस्ट्रॉल” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन नीरज कुमार एवं कैप्टन सोनाली के उद्घाटन संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने निवारक स्वास्थ्य, जीवनशैली प्रबंधन एवं नियमित चिकित्सा जांच की महत्ता पर जोर दिया।

इस अवसर पर मुख्यवक्ता डॉ. अदनान मसूद, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

डॉ मसूद ने कोलेस्ट्रॉल के प्रकार, गुड (HDL) एवं बैड (LDL) कोलेस्ट्रॉल के अंतर तथा अनियंत्रित LDL स्तरों से हृदय रोग एवं स्ट्रोक के बढ़ते खतरे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने खराब आहार, व्यायाम की कमी, धूम्रपान, मोटापा एवं तनाव जैसे प्रमुख जोखिम कारकों के साथ-साथ जीवनशैली में आवश्यक सुधारों की जानकारी भी दी।

ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन, कमांडेंट, एम एच देहरादून ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्मिकों एवं परिवारों को हृदय-स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने व्याख्यान में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. अदनान मसूद को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में SHO द्वारा एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें हृदय स्वास्थ्य, संतुलित आहार एवं निवारक जीवनशैली से संबंधित शैक्षिक सामग्री एवं प्रदर्शन शामिल थे।

कुल 271 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें 05 अधिकारी, 42 जेसीओ, 120 ओआर तथा 104 परिवार शामिल थे। सभी उपस्थित जनों ने कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण एवं हृदय स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *