लक्सर।
मुंडाखेडा कला गांव में स्थित बाबा मोहन राम आश्रम के भगत रघुवीर सिंह ने लक्सर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आश्रम के लिए दान में दी गई जमीन पर आश्रम बनाए जाने के बाद अब जमीनदाता पर उससे जमीन खाली कराने व आश्रम मंडली के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने आश्रम के भगत को उक्त मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेडा कला गांव में स्थित बाबा मोहन राम आश्रम के भगत रघुवीर सिंह ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब 18 साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हे दान में कुछ जमीन दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि आपको इस जमीन मे जो भी करना है आप करे और प्रभु की भक्ति करे। इतना ही नहीं जमीन देने वाले ने जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी रघुवीर भगत के नाम कर दिया था। इस बीच रघुवीर भगत ने जमीन में बाबा मोहन राम का आश्रम बना लिया। इतना ही नही रघुवीर भगत का कहना है कि उसने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ से करीब 2 लाख रुपए से अधिक इकट्ठा कर उनको भी आश्रम में ही लगा दिया और प्रभु भक्ति में अपने परिवार के बच्चों आदि को भी छोड दिया।