हरिद्वार।
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी रविवार को पत्नी राधिका अंबानी के साथ हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें देखने और उनके साथ फोटो, विडियो बनाने वालों की भीड$ लगी रही। हरकी पैड़ी पहुंचने पर गंगा सभा की ओर से अनंत अंबानी का स्वागत किया गया और उन्हें चुनरी प्रसाद भेंट किया गया। इस दौरान अनंत अंबानी द्वारा गंगा सभा को बड़ा दान दिए जाने की भी चर्चा है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस दौरान हरकी पैड़ी पर उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। पुलिस ने भी अनंत के काफिले के आने से पूर्व रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी थी।
उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर प्रतिवर्ष मुकेश अंबानी परिवार सहित बद्रीनाथ धाम आते हैं। वह धाम के प्रसाद के लिए प्रतिवर्ष दो करोड$ रुपए भी दान स्वरूप देकर जाते हैं।
















































