Uncategorized

अमजा की उधमसिंह नगर कार्यकारणी घोषित, दीपक बने अध्यक्ष

अंजलि को सरकारी सहायता

रूद्रपुर।

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (अमजा) उत्तरांखड की ऊधम सिंह नगर ईकाई में प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष के अनुमोदन के साथ दीपक कुकरेजा को अध्यक्ष घोषित किया गया है। कार्यकारिणी में पवन बाठला को महामंत्री, देवेन्द्र सिंह तथा चंद्रसेन गंगवार उपाध्यक्ष, सचिन सागर संगठन मंत्री, समारोह सचिव सुरेंद्र शर्मा तथा श्री नरेश सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक ने बताया कि अमजा राष्ट्रवादी पत्रकारों की सबसे बड़ी नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया से संबद्ध एसोसिएशन है जिसका पत्रकार सुरक्षा, सम्मान,कौशल विकास तथा पत्रकारों को संगठित करने का एक इतिहास है। अमजा एनयूजेआई के नेतृत्व में पत्रकार कल्याण को अहर्निश संलग्न है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल ने कहा कि ऊधमसिंह नगर की नवगठित ईकाई सदस्यता अभियान का संचालन कर यथाशीघ्र विधिवत चुनाव कराने के अलावा पत्रकारों की समस्याओं पर सक्रिय रहेगी।
हरिद्वार के पत्रकार मोहन पांडेय ने कहा कि एनयूजेआई और अमजा के सदस्य पत्रकारों की सबसे अलग छवि है जिस पर समाज और सार्वजनिक संस्थाओं का विश्वास है। ऊधमसिंह नगर के पदाधिकारियों को इस छवि को बनाए रखना है। कार्यक्रम में अमजा उत्तरांखड के पदाधिकारियों ने हिंदी खबर चैनल की नैनीताल प्रतिनिधि अंजलि पंत को सरकार से प्राप्त आर्थिक सहायता का ड्राफ्ट सौंपा। अंजलि पंत के पति उमेश पंत अमजा लालकुआं के पदाधिकारी थे जिनका बीमारी से असमय दुखद देहावसान हो गया था। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय उमेश पंत को श्रद्धांजलि दी गई और संकल्प लिया गया कि एसोसिएशन अंजलि पंत को हर कदम पर सहयोग और समर्थन देगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *