Uncategorized

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने प्रयागराज मेला प्रशासन के अधिकारियों को गलत ठहराया

हरिद्वार।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रकरण पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रयागराज मेला प्रशासन के अधिकारियों को गलत ठहराया है। पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि मेले में व्यवस्था का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन अधिकारियों ने ब्रह्मचारियों और संतों को पीटा और उनकी शिखा पड़कर खींचा गया। ये दृश्य विचलित करने वाला है। शिखा सनातन का प्रतीक ह।ै इसलिए शिखा पड़कर खींचना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से भी आग्रह किया कि उन्हें भी अब ज़िद छोड़ देनी चाहिए।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *