Uncategorized

डेंगू का कहर, रक्त दाता बने जीवनदाता

हरिद्वार।

बरसात के बाद अब डेंगू ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है शहर में डेंगू के बढ़ते हुए मामले देखकर जिला चिकित्सालय द्वारा डेंगू के मरीजों को रखने के लिए अलग से वार्ड तैयार किया गया है। मच्छर के काटने से संक्रमण आगे ना बढ़े इसके लिए प्रत्येक बेड पर एक मच्छरदानी भी लगाई गई है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदन मिश्रा ने बताया कि चिकित्सालय में अभी तक डेंगू के 20 मरीज आए थे। जिनमें से जो मरीज ठीक हो चुके हैं, दो मरीज गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने शहर के रक्तदाताओं को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की वजह से चिकित्सालय के रक्त कोष में किसी भी ग्रुप के रक्त की कोई कमी नहीं है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *