Uncategorized

औद्योगिक नगरी के बाद धर्म नगरी जल्द बनेगी खेल नगरी भी

हरिद्वार।
धर्म नगरी के बाद औद्योगिक नगरी और अब जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए भी हरिद्वार तैयार हो रहा है। ये सब सम्भव हो रहा है युवा आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह के प्रयासों से, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने के बाद से ही अंशुल सिंह धर्मनगरी को खेल नगरी के रूप में तैयार कर यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपनो को भी साकार कर रहे है। धर्म नगरी को खेल नगरी के रूप में तैयार करने का प्रारूप मुख्यमंत्री धामी की सहमति के बाद धरातल पर साकार होता नजर आ रहा है। एक ओर जहां क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल मानकों के तहत विकसित किया जा रहा है। वही शंकराचार्य चौक के निकट खाली पड़े स्थान पर भी छोटे आउटडोर खेलों के लिए कोट तैयार किया जा रहे हैं। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम योजना के पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है और उसके बाद 40 से 50 हजार की ऑडियंस के बैठने के लिए स्थान बनाए जाएंगे। निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके। इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम को 15 मार्च तक तैयार कर पाएंगे। जिससे आने वाले समय में स्टेडियम का फायदा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिल सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *