उत्तराखंड धर्म रूडकी हरिद्वार

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशाशन ने कसी कमर

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर तीर्थनगरी में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली। संपूर्ण मेला क्षेत्र को सात जोन व उन्नीस सेक्टर में बांटा गया। संपूर्ण मेला का प्रभारी एसपी सिटी को बनाया गया। तीर्थनगरी में अन्य राज्यों से आने वाहनों के लिए यातायात प्लान में निर्धारित किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के पार्किंग निश्चित की गयी है। यातायात प्लान 23 मई की रात तक प्रभावी रहेगा। मेला अवधि तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा। तीन जीरो जोन भी बनाए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर अधीनस्थों के दिशानिर्देश दिए। चार धाम यात्रा की भीड  व स्नान पर्व को देखते हुए मेला क्षेत्र को सात जोन व उन्नीस सेक्टर में बांटा गया। मेला सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस फोर्स को लगाया गया है। स्नान पर्व में बाहर से आने वाहनों को देखते हुए यातायात प्लान में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली  मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नना के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पाॄकग प्लान में तय किया गया है।  दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर,  नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरूकुल कांगडी, शंकराचार्य चौक से होते अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। यातायात का दबाव बढने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग स्थल बदला जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *