उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

हरियाणा के दरोगा को गोली मारने वाले एक्टिविस्ट ने की आत्महत्या

दक्ष दर्पण समाचार सेवा 

जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचने और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे जींद के आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील कपूर ने शायद हरिद्वार में पुलिस के समक्ष समर्पण करने की बजाय खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना उचित समझा। पता चला है कि वह हरिद्वार में अपने किसी परिचित के घर संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। यह वही सुनील कपूर है जो शनिवार को हरिद्वार में पुलिस के हत्थे चढ़ जाने के बाद पीछा कर रहे जींद सीआईए के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रकाश पर गोली चलाकर फरार हो गया था। कपूर जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचने के मामले में वांछित था और फरार चल रहा था । सीआईए की एक टीम सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में उसे पकड़ने हरिद्वार पहुंची तो वह बस अड्डे पर पुलिस के हथते चढ़ गया परंतु भागने में सफल हो गया। जब सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रकाश ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया तो वह उन पर गोली चलाकर भाग निकला था। इस मामले में सीआईए स्टाफ की संबंधित टीम के एक पीएसआई आशीष की शिकायत पर हरिद्वार में जान से मारने के प्रयास में एक मुकदमा और दर्ज हो गया था। हरिद्वार पुलिस सुनील कपूर की तलाश में लगी थी परंतु उसका पता नहीं लगा पाई थी ।

इसी बीच पता चला कि उसने खुद को ही गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि सुनील कपूर ने सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रकाश पर और खुद पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई। बता दें कि सुनील कपूर का नाम उस समय चर्चा में आया था जब सुमित कुमार आईपीएस जींद के पुलिस अधीक्षक थे। सुनील कपूर और पुलिस के उस विवाद के दौरान सरकार को बीच में आना पड़ा था। मृतक सुनील कपूर जींद के आसरी गेट का रहने वाला था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *