लालढांग।
श्यामपुर थाना क्षेत्र की रवासन नदी पर बनी फॉल में शुक्रवार को एक युवक डूबकर लापता हो गया था। लापता युवक की पहचान कांगड$ी गांव निवासी ऊदल (32) पुत्र स्वर्गीय भगवान दास के रूप में हुई। वह अपने दोस्तों के साथ रवासन नदी पर फॉल घूमने गया था। जानकारी के अनुसार युवक रील बनाने के लिए पानी के पास गया था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मौकेपर पहुंच कर जल पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी रही। शनिवार को युवक के शव को बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



















































