उत्तराखंड हरिद्वार

राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने चिन्मय डिग्री कालेज में तीसरे चरण की मूल्यांकन प्रक्रिया की पूर्ण

हरिद्वार।
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने चिन्मय डिग्री कालेज भेल में तीसरे चरण की मूल्यांकन प्रक्रिया 23 एवं 24 जून को पूर्ण कर ली है। टीम में डा. गोपाल रेड्डी (अध्यक्ष )पूर्व कुलपति महात्मा गांधी विश्वविद्यालय नालगोंडा, डा. भारत भूषण शर्मा (सदस्य समन्वयक), पूर्व प्राचार्य केलकर एजुकेशन ट्रस्ट, मुम्बई, महाराष्ट्र एवं डा. जयश्री घोष (सदस्य) प्राचार्य अन्ना आदर्श कालेज फार वुमन, चेन्नई, तमिलनाडु महाविद्यालय में निरीक्षण के लिए आए। नैक टीम का स्वागत तिलक लगाकर तथा प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात् सर्वप्रथम प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल ने कालेज की स्थापना एवं विकास के बारे में बताते हुए पिछले पाँच वर्षों की उपलब्धियों से टीम को अवगत कराया। समन्वयक प्रोफ$ेसर आनंद शंकर ङ्क्षसह ने नैक से संबंधित जानकारी विस्तार से टीम के सम्मुख प्रस्तुत की। उन्होंने टीम को कालेज द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों, एलुमनाई एसोसिएशन, एंटी रैङ्क्षगग सेल, यौन उत्पीड$न रोकथाम समिति, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, खेल कूद प्रतियोगिताआें ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के बारे में बताया। तत्पश्चात प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने अपने विभाग की जानकारी देते हुए छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के बारे में सूचनाएं साझा की तथा विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके पश्चात टीम ने महाविद्यालय के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभागों, प्रशासनिक कार्यालय, पुस्तकालय, छात्रावास, खेल भवन, आेपन जिम, हेल्थ केयर सेंटर, कैंटीन आदि का गहन निरीक्षण किया। नैक टीम ने महाविद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, प्राचार्य, विभिन्न कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। टीम ने महाविद्यालय के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, वर्तमान छात्रों एवं पूर्व छात्रों और अभिभावकों के साथ पृथक- पृथक बैठक की तथा उनसे महाविद्यालय का फीडबैक लिया। सायंकाल में महाविद्यालय के छात्र छात्राआें द्वारा एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका आरम्भ नैक टीम, महाविद्यालय की प्रबंध समिति की सचिव डा. इंदू मेहरोत्रा, प्राचार्य डा आलोक अग्रवाल, डायरेक्टर स्ववित् पोषित कक्षा डाक्टर रुचिरा चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य,योग गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 24 जून को निकास बैठक के दौरान नैक टीम ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों की कर्मठता की प्रशंसा की तथा भविष्य में और अािक अच्छा करने की संभावनाआें पर चर्चा की तथा मार्गदर्शन किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *